सोमवार, 18 मई 2009

जय हो जनता के जनादेश की

एक महीने तक चले आईपीएल यानी इंडियन पोलिटिकल लीग के दौरान लोकतंत्र के मैदान में काफी गर्मी देखने को मिलीसभी इस ऊहापोह में थे कि क्या ये गर्मी दिल्ली की संसद का मौसम पाँच साल के लिए फ़िर बिगाड़ेगी ? लेकिन इन सब कयासों को ग़लत साबित करते हुए जनता ने अपना स्पष्ट जनादेश दियासौ सुनार की एक लोहार की कहावत को चरितार्थ करते हुए जनता ने क्षेत्रीय पार्टियों के अवसरवादी नेताओं को हासिए पर धकेल दियाइसलिए यह कहने में जरा भी हिचक नहीं की जय हो जनता के जनादेश की

* यह जनादेश जनता ने उन पार्टियों के खिलाफ दिया है जो नीजि हित के लिए देश को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे
* यह जनादेश गठबंधन सरकार को अस्थिर करने और अपना नीजि स्वार्थ साधने में लगे क्षेत्रीय क्षत्रपों के खिलाफ है
* यह जनादेश नकारात्मक संदेश के ख़िलाफ़ सकारात्मक राजनीति के पक्ष में है।
* यह जनादेश तीसरे और चौथे मोर्चे जैसे अवसरवादी पार्टियों के खिलाफ है।
* यह जनादेश थोथे नारेबाजी के खिलाफ है।
* यह जनादेश केन्द्र में बढ़ रहे क्षेत्रीय स्वार्थी पार्टियों के हस्तक्षेप के खिलाफ है।
* यह जनादेश बाहुबलियों के खिलाफ है।

भावुक भारतीय जनता ने अट्ठारह साल बाद अपने जनादेश में दिल के साथ दिमाग से भी काम लिया हैपरिणामस्वरुप मंदी और मंहगाई की मार से निपटने के लिए पंजे को सरकार बनाने का जनादेश मिला हैकांग्रेस को भी इतनी सीटें मिलने की सम्भावना नहीं थीयूपी में हुए विगत विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस हाथी को अपना जनादेश देकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था, उसी तरह पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव में जनता ने पंजे को जनादेश देकर सबको चौंका दियाइतने स्पष्ट जनादेश की आशा किसी ने नहीं की थीसबको खुशी इस बात की है की क्षेत्रीय क्षत्रपों की केन्द्र की राजनीति में बढ़ रही दखलंदाजी को जनता ने अपना जनादेश देकर उनका सफाया कर दियाबाहुबलियों के बढ़ रहे वर्चस्व को धरासायी कर दिया

अब हम आशा कर सकते है कि जो सरकार बनेगी उसमें गठबंधन की गुर्राहट की आवाज़ कम सुनाई देगीकांग्रेस निर्बाध रूप से पाँच साल तक सरकार का संचालन कर सकेगीगुलज़ार के जिस गीत ने स्लमडॉग मिलिनेयर फिल को ऑस्कर पुरस्कारों में जय हो करवाया उसी गाने को कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार का प्रमुख हिस्सा बनायासंभवतः इस नारे ने कांग्रेस पार्टी को अप्रत्याशित सीटें पुरस्कार रूप में दिलाने में अहम रोल अदा किया हैजनता के जनादेश ने नकारात्मक प्रचार करने वालों को ज़ोर का झटका धीरे से दिया हैझटका खाए नेता बखूबी समझ गए होंगे की नकारात्मक प्रचार करने से लोकतंत्र पर शासन नही किया जा सकता हैभाजपा को इसी नकारात्मक प्रचार का दंड देकर जनता ने सकारात्मक जनादेश दिया हैयह स्पष्ट गो गया की समन्वयवादी सकारात्मक दृष्टिकोण वाली पार्टी ही लोकतंत्र में जीवित रह सकती है, की वह जो विखंडन, विभाजन और विभ्रम की राजनीती करते हैं

एक बार फ़िर जनता ने दिखा दिया की लोकतंत्र की असली चाबी उसी के हाथों में हैइसलिए जो जनता के हित में काम नहीं करेगा, स्वार्थ और सत्ता लोभ की राजनीती करेगा जनता उसे सत्ता की चाबी कभी नहीं सौंपेगीजनता के ज़बर्दस्त जनादेश को मेरा पुनः जय हो !

जय हिंद !

9 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय सिंह साहब मेरे ब्लॉग से जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपके लेख सचमुच दिमाग को झिंझोड़ देते है
    आपकी लेखनी मेरे ब्लॉग में भी चले तो आपका शुक्रगुजार रहूँगा

    जवाब देंहटाएं
  2. bade dukh ke saath kehna pad raha hain ki-"aapne bahut jyaadaa lambe samay se koi blog nahi likha hain." please blog regularly likhaa kare.
    thanks.
    CHANDER KUMAR SONI,
    L-5, MODEL TOWN, N.H.-15,
    SRI GANGANAGAR-335001,
    RAJASTHAN, INDIA.
    CHANDERKSONI@YAHOO.COM
    00919414380969
    CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    जवाब देंहटाएं
  3. mujhe aapke blog likhne ka intazaar hain.
    kripya blog likhnaa shuru kijiye.
    thanks.
    CHANDER KUMAR SONI,
    L-5, MODEL TOWN, N.H.-15,
    SRI GANGANAGAR-335001,
    RAJASTHAN, INDIA.
    CHANDERKSONI@YAHOO.COM
    00-91-9414380969
    CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    जवाब देंहटाएं
  4. mere blog ke pahale viewer banane ka bahut bahut shukriya...aapko blog dekha bahut satik aur kam shabdo me adhik abhiyakti hai...aapke agle lekh likhne ka intazar rahega...

    जवाब देंहटाएं