बुधवार, 18 जनवरी 2023

दिल का रखेंगे ख्याल तो ठंड में बचे रहेंगे आप

दिल का रखेंगे ख्याल तो ठंड में बचे रहेंगे आप

सर्दियों में हार्ट अटैक ज्यादा होते हैं क्योंकि ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए हृदय को  दुगनी मेहनत करनी पड़ती है,क्योंकि  रक्त की कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं । इससे हृदय सुचारू रूप से काम करने में ज्यादा दबाव और दिक्कत का सामना करता है जिससे सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इस समय  भारत के उत्तरी हिस्से में शीत लहर चल रही है जिसकी वजह से ठंड ज्यादा पड़ रही है और तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। हृदय के रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, अस्पतालों में इतना बेड नहीं है जितनी तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं और बहुत दुख की बात है कि बहुत सारे हृदय रोगी अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं । ठंड की वजह से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं ब्लड फ्लो में अधिक दबाव की आवश्यकता होती है और हृदय की मांसपेशियों में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता, जिससे रक्त के थक्के बनाने लगते हैं जिससे हार्टअटैक तेजी से बढ़ता है ।
आइए अब जान लेते हैं किन लोगों को सर्दियों में अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है पहले के समय में हार्टअटैक 40 की उम्र के बाद लोगों को आता था पर आज के समय में हृदयघात आना एक 25 साल के युवक से लेकर  80 साल के वर्षों में किसी भी उम्र में पाया जा सकता है, क्योंकि प्रदूषण, तनाव और हमारी जीवन शैली बिल्कुल बदल गई है।
ठंड के  मौसम में बेहद खयाल रखने की निम्न सभी को जरूरत है  
1. नवजात शिशु
2. वृद्ध 
3.मोटापे से ग्रसित
4.शराब के प्रेमी 
5.धूम्रपान के लती 
4.मधुमेह से ग्रसित
 5.उच्च रक्तचाप के रोगी 
6.विटामिन डी की कमी से ग्रसित
7. बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल 
 8.किडनी रोगी
 9.वैस्कुलर रोगी
 10.तनाव / स्ट्रेस या अवसाद से ग्रसित, अन्य किसी गंभीर रोग से ग्रसित।
उपरोक्त सभी लोग सर्दियों के मौसम में विशेष ध्यान रखें।
शरीर में सर्दियों में तनाव और चिंता का स्तर भी बढ़ जाता है।
शरीर आपको खुद यह संकेत देता है कि आपका हृदय ठीक से काम नहीं कर पा रहा है या आपको भविष्य में हार्ट अटैक हो सकता है| आप इन में से किसी भी लक्षणों को नजरअंदाज ना करें , तुरंत अपने फिजिशियन या कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें।
1. सीने में दर्द 
2.सांस फूलना 
3.सर में हल्का पर महसूस होना
4.दिनभर थकान लगना 
5.धड़कन का बढ़ जाना 
5. बायीं बांह में दर्द 
6.उल्टी , जलन ,जी मिचलाना
 7. घबराहट रहना
 8.पैरों में सूजन
 9. टखनों में सूजन 
10.चक्कर आना
11. सिर दर्द  
12. सिर की नसों में फटन
13.अत्यधिक कमजोरी रहना  
14. जी मिचलाना 
15. गैस से पेट फूलना 
 एक बात ध्यान से अवश्य नोट करें हार्ट अटैक और पेट या गैस लक्षण बहुत मिलते-जुलते हैं । अक्सर लोग गलती कर देते हैं।
 ठंड में हृदय को स्वस्थ रखने के उपाय
1. आप सुबह सुबह और शाम को टहलने मत जाएं। 
2. दोपहर में ही टहलें
 3. घर के अंदर कमरे में ही टहलें 
4. घर के कमरे में रहकर ही डांस, योग ,स्ट्रैचिंग आदि कर सकते हैं 
5. रेगुलर व्यायाम करें
6.भोजन में मीठा, मिर्च मसाला, रेडी टो ईट फूड जंक फूड ,मसालेदार वाला खाने का परहेज रखें ।
7.नमक का इस्तेमाल कम करें
 8. शरीर गर्म रखें जिससे आप हल्के-फुल्के बैठकर एक्साइज कर सकते हैं ।
8. शरीर को कपड़ों की लेयर कवर करें मतलब पहले अपने आप को ले एक मोटा कपड़ा पहनने से बेहतर है कि आपका ही पतले  पतले दो या 3 कपड़े पहन सकते हैं और अपने शरीर को गर्म रखते हैं। 
9.सिर जरूर से ढक के रखें टोपी से या शाल से 
10.पैरों में मोजे़ पहने 
11.हाथों में दस्ताने पहने 
12.ठंडे पानी के काम का इस्तेमाल कम से कम करें । 
13.धूम्रपान और शराब का सेवन ना करें
14.अगर आप जिम के लिए सप्लीमेंट्स लेते हैं तो बंद कर दें
15.गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थ जैसे मूंगफली, सोंठ, तिल, अदरख आदि का प्रयोग करें |
16. पानी गुनगुना पिए 
17. गर्म तेल से मालिश भी करवा सकते हैं 
18.अपने कमरे का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रखें हीटर या ब्लोअर की मदद से
19. ऊष्मता की अधिकता से नमी कम होने के कारण कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने के लिए ह्यूमिडिफायर का उपयोग करे।

डॉ. अमरीन फ़ातिमा, गोल्ड मेडलिस्ट, बीएचएमएस
डॉक्टर से सलाह के लिए सम्पर्क करें...
Email---- infodramreen@gmail.com
Contact no. 8896630823

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

मोटे अनाजों पर आधारित फिट इंडिया स्वस्थ हिंदुस्तान टॉक सीरीज की शुरुआत

Millets: मोटे अनाजों पर आधारित फिट इंडिया स्वस्थ हिंदुस्तान टॉक सीरीज की शुरुआत

Fit India Healthy Hindustan Talk Series: केन्द्र सरकार देश के नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए सरकार फिटनेस के कई नए पहलुओं का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी मे केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मोटे अनाजों पर आधारित एक स्पेशल एपिसोड के साथ फिट इंडिया हेल्‍दी हिंदुस्तान टॉक सीरीज का शुभारंभ किया। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने फिट इंडिया हेल्दी हिंदुस्तान आइकॉन के साथ एक विशेष सत्र में फिटनेस, हेल्‍दी डाइट चार्ट, वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों और दैनिक जीवन में मोटे अनाजों के महत्व पर एक विशेष सत्र पर चर्चा की। आइए जानते हैं सरकार के इन पहलों के बारे में.....

मिलेट्स पर आधारित संडे फिटनेस टॉक सीरीज

कई पोषण विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सभी लोग बाजरे या मोटे अनाजों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें तो हमारे देश से अधिकांश बीमारियां दूर हो जाएंगी। लोगों को जागरुक और जीवन शैली में बाजरा के महत्व पर सरकार ने फिट इंडिया स्वस्थ हिन्दुस्तान की मिलेट्स पर आधारित स्पेशल संडे फिटनेस टॉक सीरीज शुरुआत की है। यह फिटनेस विशेषज्ञों की एक ऑनलाइन टॉक सीरीज है। इसमें इस सीरीज का पहला प्रसारण 22 जनवरी से 12 मार्च 2023 तक होगा। हर रविवार सुबह 11 बजे फिट इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल से यह सीरीज प्रसारित होगी। इसमें बाजरे के उपयोग और महत्व पर चर्चा होगी.....

फिट इंडिया स्वस्थ हिंदुस्तान पहल क्या है

फिट इंडिया हेल्दी हिंदुस्तान प्रोग्राम सरकार की एक अच्छी पहल है इसका लाभ देश के सभी नागरिकों को मिलेगा। यह विशेष कार्यक्रम प्रख्यात फिटनेस विशेषज्ञों और फिट इंडिया आइकॉन का एक ऑनलाइन टॉक शो है। यह एक संडे फिटनेस टॉक्स शो है। इस शो का आयोजन हर रविवार को सुबह 11 बजे किया जाता है। इसकी शुरुआत 8 जनवरी को हुई है। इस टॉक शो का प्रसारण फिट इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम और यूट्यूब हैंडल से होता है। इसमें फिटनेस और पोषण विशेषज्ञ बाजरा को 2023 में अंतर्राष्ट्रीय वर्ष मनाने के लिए बाजरा के महत्व के बारे में बात करेंगे।

बाजरा को दैनिक जीवन में जोड़ना

बाजरा को दैनिक जीवन में जोड़ने के लिए के फिटनेस टॉक सीरीज की शुरुआत की गई है। मोटे अनाजों के विशेष सत्र के दौरान फिटनेस और पोषण को ध्यान में रखते हुए पोषण विशेषज्ञ रेयान फर्नांडो ने बताया कि बाजरा शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि भारत में 60% महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी होती है लेकिन बाजरा का उपयोग उस कमी को पूरा कर सकता है। मोटे अनाज रागी और बाजरा में फेनोलिक एसिड होता है जो बहुत ही शक्तिशाली सुपर एंटीऑक्सीडेंट है। यह मांसपेशियों की क्षति को ठीक करता है।

फिट इंडिया स्वस्थ हिंदुस्तान का उद्देश्य

इस पहल का मुख्य उद्देश्य फिटनेस और स्वस्थ भोजन के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को जागरुक करना है। पीएम मोदी के विजन "एक फिट राष्ट्र" को ध्यान में रखते हुए फिट इंडिया स्वस्थ हिंदुस्तान की शुरुआत की गई है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को 'अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष' (IYOM) घोषित किया है। यह भारत सरकार की पहल है जिसके कारण दुनिया भर के 70 से अधिक देशों के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को अपनाया गया है। भारत सरकार 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष को जन आंदोलन बनाने के प्रयास से मिलेट्स पर आधारित टॉक सीरीज को शुरु किया गया है।

फिट इंडिया मूवमेंट क्या है

फिट इंडिया स्वस्थ हिन्दुस्तान टॉक सीरीज को फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़कर ही शुरु किया गया है। शारीरिक फिटनेस को जीवन का एक तरीका बनाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य एक गतिहीन जीवन शैली से लेकर शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली तक व्यवहार परिवर्तन है।

स्वस्थ भोजन खाने और नियमित व्यायाम करने की आदत डालने से कोई भी व्यक्ति फिट हो सकता है। जब शरीर फिट होता है तो मन भी प्रसन्न रहता है। इस सीरीज का उद्देश्य एक लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य रणनीतियां प्रदान करना भी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सीरीज नागरिकों को सही सलाह देकर और अधिक सशक्त बनाने का एक प्रयास है।
(स्रोत : पीबीएनएस)

रविवार, 15 जनवरी 2023

राम-जानकी से मिलाने की केंद्र सरकार की नई पहल

‘राम-जानकी’ से मिलाने के लिए केंद्र सरकार की नई पहल

भारतीय रेलवे अपनी भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को “श्रीराम-जानकी यात्रा: अयोध्या से जनकपुर” तक एक बहुत ही खास यात्रा पर चलाने जा रहा है जो पड़ोसी देशों भारत और नेपाल के दो सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों अयोध्या और जनकपुर को कवर करती है। ये पर्यटक ट्रेन 17 फरवरी, 2023 को दिल्ली से शुरू होगी।

क्या खास है ?

इस टूरिस्ट ट्रेन में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, काशी और प्रयागराज की यात्रा भी शामिल होगी। जनकपुर और वाराणसी में क्रमशः होटलों में दो रात्रि प्रवास होंगे, वहीं अयोध्या, सीतामढ़ी और प्रयागराज की यात्रा गंतव्य की ओर दिन के पड़ाव में शामिल होगी। इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शावर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई सुविधाएं शामिल है। यह ट्रेन पूरी तरह से AC है जिसमें दो प्रकार के आवास है पहला फर्स्ट AC और दूसरा सेकेंड AC। इस ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए CCTV कैमरों और सुरक्षा गार्डों के साथ सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है और इस पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।

कई पड़ावों से होकर गुजरेगी

इस 7 दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में है, जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भरत मंदिर जाएंगे। अयोध्या के बाद ये ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जाएगी और पर्यटक आगे बसों द्वारा नेपाल के जनकपुर जाएंगे जो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 70 किलोमीटर दूर है। जनकपुर में ठहरने के दौरान पर्यटक राम जानकी मंदिर, सीता राम विवाह मंडप और धनुष धाम की यात्रा कर सकते हैं। जनकपुर भ्रमण के बाद अगले दिन पर्यटक वापस सीतामढ़ी लौटेंगे और सीतामढ़ी व पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे। सीतामढ़ी से ये ट्रेन रात भर वाराणसी के लिए चलेगी। काशी में पर्यटक सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, तुलसी मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर जाएंगे। पर्यटक बस से वाराणसी से प्रयागराज जाएंगे और संगम, शंकर विमान मंडपम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम जाएंगे। प्रयागराज के बाद ये ट्रेन अपने सफर के 7वें दिन वापस दिल्ली लौटेगी। इस यात्रा में यात्री लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इसके अलावा  हर वक्त का भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में घूमना और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा बीमा और गाइड लोगों की सेवाएं शामिल होंगी।

किफायती  पैकेज

एक बड़ी आबादी के लिए इस पैकेज को ज्यादा आकर्षक और किफायती बनाने के लिए IRCTC ने Paytm और Razorpay गेटवे के साथ करार किया है ताकि यात्री EMI के जरिये भी भुगतान कर सके। ये EMI भुगतान विकल्प Debit/Credit Cards के माध्यम से किए जा सकते हैं।

यह पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप की गई

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप की गई है। इस पहल की शुरुआत स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनें चलाकर लोगों को धार्मिक स्थलों से जोड़ने को लेकर की गई थी। “देखो अपना देश” पहल के जरिये केंद्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा, विभिन्न पर्यटन स्थलों के संबंध में जागरूकता प्रदान और स्थानीय अर्थव्यवस्था का विकास कर रही है । 

समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का अवसर

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के जरिये भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों को भारत और दुनिया सामने प्रदर्शित कर सकेगी। यह ट्रेन भारत और नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देती है, दोनों देश राम जानकी से जुड़े देश है। ऐसे में भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के जरिये आस्था और भी ज्यादा मजबूत होगी।

द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन भारत और नेपाल के दो सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों अयोध्या और जनकपुर को कवर करेगी। इस पहल से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और मजबूत होंगे और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। भारत और नेपाल एक दूसरे के पडोसी देश है और सदियों से भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का रिश्ता है। इस ट्रेन के जरिये भारत और नेपाल में पर्यटन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के बीच पर्यटन माध्यम से कई आयाम जुड़ेंगे जो ना केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि पर्यटकों में नयी उमंग, नए जोश और नए उत्साह को भी विकसित करेंगे।
(स्रोत: पीबीएनएस)